इस दिन प्राइवेट क्लीनिक बंद रखने का ऐलान

देहरादून। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) से जुड़े चिकित्सकों ने मंगलवार यानी छह जून को प्राइवेट क्लीनिक बंद रखने का ऐलान किया है। निजी अस्पतालों में मरीजों के तीमारदारों द्वारा की जाने वाली हिंसा तथा एमसीआई की जगह एनएमसी लाये जाने के विरोध में डाक्टरों ने प्राइवेट क्लीनिक बंद करने का ऐलान कर दिल्ली के जंतर-मंतर में विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष डा. गीता खन्ना ने बताया कि इस दिन दून में सभी निजी क्लीनिक बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि मरीजों के तीमारदारों द्वारा क्लीनिक में हिंसा किये जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। डॉक्टरों के साथ मारपीट की जाती है। कई मामलों में मरीज मृत हालत में क्लीनिक/अस्पताल में लाया जाता है। जिसे तीमारदार ये समझकर हिंसा करने लगते है कि उनका मरीज अस्पताल में मरा है और डाक्टर ने इलाज करने में लापरवाही की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) को बदल कर नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) करने जा रही है। इसका मतलब यह कि स्वास्य विभाग में उच्च पदों पर वरिष्ठ चिकित्सक नहीं बल्कि आईएएस तैनात होंगे। केंद्र सरकार की यह नीति चिकित्सकों को मंजूर नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *