इस दिन जारी होगी DAV कालेज की पहली मेरिट सूची

देहरादून। डीएवी पीजी कालेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की एडमिशन प्रक्रिया के लिए 19 जुलाई को पहली मेरिट सूची जारी हो जाएगी। इससे पहले छात्र-छात्राओं को ओएमआर शीट में संभावित त्रुटि को ठीक करने के लिए दो दिन का मौका दिया गया है। डीएवी पीजी कालेज प्रशासन ने नये सत्र की एडमिशन प्रक्रिया को लेकर तैयारी कर ली है। प्राचार्य डा. अजय सक्सेना ने बताया कि आवेदन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं की ओएमआर शीट को डीएवी की वेबसाइट में अपलोड कर दी है। छात्र-छात्राओं 17 व 18 जुलाई को कालेज की वेबसाइट में जाकर अपना ओएमआर शीट एक बार जांच लें। साथ ही कोई ओएमआर शीट में किसी भी तरह की त्रुटि होने पर सुधार दें। मेरिट सूची जारी होने के बाद ओएमआर शीट में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। शैक्षिक सत्र 2018- 19 के लिए पहली मेरिट सूची 19 जुलाई को जारी हो जाएगी। मेरिट सूची के आधार पर 20 जुलाई से एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कालेज में एडमिशन फार्म की बिक्री 18 जुलाई से जुलाई से शुरू हो जाएगी। डीएवी पीजी कालेज में बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की 3675 सीटों के लिए करीब 11447 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है।

 

प्रथम सेमेस्टर में आवेदन की स्थिति
संकाय      कुल सीट      आवेदन
बीए            1475           4787
बीएससी     1200          3817
बीकॉम        1200         2843

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *