देहरादून। आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए उत्तराखंड कांग्रेस ने भी भाजपा के खिलाफ अपनी गतिविधियों को तेज करना शुरू कर दिया है। प्रदेश में चल रही परिवर्तन यात्रा के बाद अब कांग्रेस ने चार्जशीट निर्माण कमेटी की बैठक आहूत की है। इस बैठक का आयोजन 4 फरवरी को दून में किया जाएगा।
भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान को तेज करते हुए कांग्रेस ने आगामी 4 फरवरी को दून में चार्जशीट निर्माण कमेटी की बैठक आहूत की है। बैठक में केन्द्र की मोदी सरकार और त्रिवेन्द्र रावत के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के विरूद्ध अभियान की व्यूह रचना तैयार की जाएगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धीरेन्द्र प्रताप ने बताया कि उक्त बैठक को आयोजित करने का फैसला काग्रेस के शीर्ष नेताओ अनुग्रह नारायण सिहंएप्रीतम सिंहए इन्दिरा ह्दयेशए महेन्द्र पालएके सी बाबाएविजय सारस्वतए धीरेन्द्र प्रतापए शिल्पी अरोड़ाए अजय सिहएतिलक राज बेहड की उपस्थिति मे आयोजित बैठक मे लिया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश के अंदर मौजूदा समय में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा चल रही है, जिसको जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में जीत का दावा भी किया।