युवा सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

हरिद्वार/देहरादून,( गढ़वाल का विकास न्यूज)। पुष्पेन्द्र सिंह चैहान, डी0डी0ओ0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त सभागार में नेहरू युवा केन्द्र, हरिद्वार की वार्षिक कार्ययोजना-2020-21 के सम्बन्ध में युवा सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई।

बैठक में परियोजना निदेशक को वार्षिक कार्य योजना के सम्बन्ध में श्री हिमांशु सिंह ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र देश के 623 जिलों में कार्य कर रहे हैंै। इससे जुड़े युवा अपने आप से ही समस्याओं का समाधान करते हैं। उन्होंने बताया कि 332 यूथ क्लबों के माध्यम से हम विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देय युवाओं को कौशल विकास की ओर मोड़ना है।

श्री सिंह ने नेहरू युवा केन्द्रों के माध्यम से संचालित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया कि युवाओं को नेहरू युवा केन्द्रों की ओर आकर्षित करने के लिये जिला व ब्लाक स्तर पर चार कार्यक्रम, बुनियादी स्तर पर व्यावसायिक शिक्षा की जागरूकता के लिये गांव स्तर पर चार कार्यक्रम, गांव तथा ब्लाॅक स्तर पर कैरियर बैंक बनाने के लिये 10 कार्यक्रम, कैरियर गाइडेंस व कैरियर काउन्सिलिंग के लिये जिला स्तर पर दो कार्यक्रम, कोविड-19 की रोकथाम के लिये गांव तथा ब्लाॅक स्तर पर एक कार्यक्रम, युवाओं में सकारात्मक सोच विकसित करने के लिये जिला स्तर पर तीन प्रशिक्षण कार्यक्रम, ब्लाॅक स्तर पर स्पोट्र्स मीट के पांच कार्यक्रम, कला एवं संस्कृति के उन्नयन के लिये जिला स्तर पर एक कार्यक्रम, युवाओं को क्लीन विलेज, ग्रीन विलेज हेतु प्रशिक्षण देने हेतु ब्लाॅक स्तर दो कार्यक्रम, जिला स्तर जल जागरण अभियान के तहत दो कार्यक्रम सहित वर्ष 2020-21 में कुल 76 कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिस पर कुल 7 लाख 50 हजार का व्यय आकलित किया गया है।

श्री पुष्पेन्द्र सिंह चैहान ने नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े युवाओं का ध्यान शहरी क्षेत्रों में नशे की समस्या की ओर आकर्षित किया, तो युवाओं ने बताया कि अब यह बुरी लत गांवों की ओर भी पांव पसार रहा है, जिस पर श्री चैहान ने चिन्ता व्यक्त की और युवाओं का आह्वान किया कि इस बुरी लत को गांवों की ओर न फैलने दें। उन्होंने कहा कि एक से एक बुद्धिजीवी लोग गांव की माटी से ही आये हैं, जिन्होंने हमारे देश में ही नहीं वरन् पूरे विश्व में अपना तथा देश का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा इस तरह की होनी चाहिये, जिससे उनका जीविकोपार्जन हो सके। उन्होेंने कहा कि आज गांवों में ही सैकड़ों रोजगार की संभावनायें हैं, जरूरत आज इस बात की है कि उन्हें चिह्नित करके अपनाने की आवश्यकता है।

श्री चैहान ने नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े युवाओं का आह्वान करते हुये कहा कि वे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का व्यापक प्रचार करते हुये इस क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। बैठक में नेहरू युवा केन्द्र के लिये हरिद्वार में स्थायी भवन के सम्बन्ध में भी चर्चा हुई, जिस पर श्री चैहान ने कहा कि आप अपना प्रस्ताव प्रस्तुत करें, जिस पर पूर्ण सहयोगात्मक रूप से विचार किया जायेगा। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े विभिन्न पदाधिकारी व अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *