यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने का प्रयास जारी, देखे इससे जुड़ा अपडेट

28 फरवरी, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम, नई दिल्ली/चंडीगढ़। यूक्रेन में रूस की बमबारी के बीच हजारों भारतीय छात्र यूक्रेन के विभिन्न शहरों में फंसे हैं और घर वापसी की जद्दोजहद में लगे हैं। कीव में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए यूक्रेन सरकार ने फ्री ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। ये ट्रेनें यात्रियों को देश के पश्चिमी क्षेत्रों में ले जाएंगी, जहां युद्ध की स्थिति नहीं है। पोलैंड सरकार ने कहा है कि भारतीयों को बिना वीजा पोलैंड में एंट्री दी जाएगी। वहीं, यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए देश भर की हस्तियां और लोग सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं।

भारत सरकार और राज्य सरकारें मिलकर काम कर रही हैं ताकि भारतीय नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश वापस लाया जा सके। लोगों और सरकारी विभागों-अधिकारियों ने नवीनतम जानकारियों से रूबरू कराने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। इसके अलावा यह सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं कि लोगों को सूचित किया जाए और कोई गलत बयानी न हो।

आर्ट ऑफ लिविंग के श्री श्री रविशंकर ने सोशल मीडिया ऐप कू पर लिखा कि पूरे यूरोप में आर्ट आफ लिविंग केंद्र यूक्रेनी शरणार्थियों के लिए खुले हैं। पोलैंड में हमारे केंद्रों में शरणार्थियों का आना शुरु हो गया है।


किसान नेता राकेश टिकैत ने सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर एक वीडियो शेयर कर लिखा कि यूक्रेन से नजदीकी देशों के बॉर्डर पर पहुंचे छात्रों की दुर्दशा व दुर्व्यवहार का भारत सरकार तुरंत संज्ञान ले और तत्काल उनकी वतन वापसी का प्रबंध करे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कू ऐप पर लिखा कि यूक्रेन-रूस संकट के बीच, मैंने पहले ही 56 छात्रों (पंजाब के रहने वाले) की सूची @IndiainUkraine को उनके पते और संपर्क के साथ भेज दी है। मैंने केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से आग्रह किया है कि रूस के आक्रमण के बाद यूक्रेन में फंसे पंजाबी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ उनके भारत में सुरक्षित मार्ग को सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाएं।


राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू पर लिखा कि यूक्रेन के कीव एवं खारकीव में फंसे हुए विद्यार्थियों से वीडियो कॉल पर बात की। वहां मौजूद मेडिकल छात्रा डॉ. श्रद्धा ने वहां की विकट परिस्थितियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मैंने इन सभी बच्चों की हौसला अफजाई कर जल्दी सकुशल अपने वतन वापसी की उम्मीद जताई। मैं इस संबंध में विदेश मंत्रालय से भी बात कर रहा हूं।

Koo App

यूक्रेन के कीव एवं खारकीव में फंसे हुए विद्यार्थियों से वीडियो कॉल पर बात की। वहां मौजूद मेडिकल छात्रा डॉ. श्रद्धा ने वहां की विकट परिस्थितियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मैंने इन सभी बच्चों की हौसला अफजाई कर जल्दी सकुशल अपने वतन वापसी की उम्मीद जताई। मैं इस संबंध में विदेश मंत्रालय से भी बात कर रहा हूं।

Ashok Gehlot (@gehlotashok) 28 Feb 2022


इसके अलावा उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, यूपी सरकार के प्रमुख सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा, सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग, केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन, मप्र कांग्रेस के नेता जीतू पटवारी समेत अन्य नेताओं-हस्तियों-विभागों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू ऐप के जरिये यूक्रेन में फंसे भारतीयों से जुड़े अपडेट देते हुए कू पोस्ट किए। समाचार एजेंसी आईएएनएस ने सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर लिखा कि गुजरात के करीब सौ छात्र युद्ध प्रभावित यूक्रेन से मुंबई के लिए एक विशेष उड़ान और फिर गुजरात सरकार द्वारा आयोजित जीएसआरटीसी बसों से स्वदेश लौटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *