विश्व स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य महंत इन्दिरेश अस्पताल में रंगारंग आयोजन

गढ़वाल का विकास न्यूज, देहरादून। हर वर्ष अगस्त का पहला सप्ताह विश्व भर में विश्व स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इस कार्यक्रम के आयोजन की नींव 90 के दशक में यूनिसैफ व वाबा (वल्र्ड एलाइंस फाॅर ब्रैस्टफीडिंग एक्शन) के द्वारा संयुक्त रूप से रखी गई थी। विश्व स्तनपान सप्ताह का उद्देश्य स्तनपान को प्रोत्साहित करना व स्तनपान कराने वाली माता व बच्चे की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
श्री मंहत इन्दिरेश अस्पताल में विश्व स्तनपान सप्ताह (01 से 7 अगस्त 2021) के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन स्त्री एवम् प्रसूति रोग विभाग, शिशु एवम् बाल रोग विभाग व कम्युनिटी मेडिसिन विभागों के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। पूरे सप्ताह गर्भवती व स्तनपान कराने
वाली स्त्रियों की ओ0पी0डी0 व वार्ड में स्तनपान के लाभों के बारे में काउंसलिंग कर इसके महत्व को समझाया गया। इसी कड़ी में 2 अगस्त 2021 को श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ का काउंसलिंग कार्यक्रम
आयोजित किया गया, जिसमें उन्हें स्तनपाई माताओं के द्वारा स्तनपान कराने के सही तरीके एवम् फायदों की जानकारी दी। उन्हें स्तनपान कराने वाली महिलाओं को स्वास्थ्य जानकारी देने के बारे में भी समझाया गया।
ओ0पी0डी0 व अस्पताल के मोथरोवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चलचित्र द्वारा भी स्तनपान के महत्व को समझाया गया। इस कड़ी में बुधवार 5 अगस्त 2021 को स्तनपान के विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में युवा मेडिकल छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह से बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। पोस्टर प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार हिमांशु वेदवाल व जयदीप पंवार द्वितीय पुरस्कार सौरभ जोशी व तृतीय पुरस्कार नैना भाटिया व नेहा कुंदू को मिला ।
प्रतियोगिता का अवलोकन श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ के प्राचार्य डाॅ अनिल कुमार मेहता की अध्यक्षता में, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष डाॅं0 विनिता गुप्ता, शिशु एवम् बाल रोग विशेषज्ञ डाॅं0 सुधीर राणा व कम्युनिटी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डाॅं0 पुनीत ओहरी के द्वारा किया गया।
विश्व स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन व समन्वयन डाॅ विनीता गुप्ता के मागदर्शन में स़्त्री एवम् प्रसूति रोग विशेषज्ञा डाॅं0 अंजली चैधरी के द्वारा किया गया।
विश्व स्तनपान सप्ताह के आयोजन के दौरान श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मेडिकल छात्र-छात्राओं, स्टाफ व गर्भवती एवम् स्तनपान कराने वाली महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *