विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन

रुद्रप्रयाग 06 फरवरी, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रूद्रप्रयाग की ओर से विषय “Implementation of NALSA (Effective Implementation of Poverty Alleviation) Scheme, 2015 को प्रभावी रूप से लागू करने के उद्देश्य से द किएटिब स्पेस एन०जी०ओ०, रुद्रप्रयाग के सहयोग से आज विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर की अध्यक्षता सचिव / सिविल जज (सी०डि०), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती अनामिका सिंह के द्वारा की गयी। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रूद्रप्रयाग द्वारा जागरूकता शिविर में उपस्थित छात्राओं को आजीविका, स्वरोजगार एवं लघु उद्योग के बारे में जागरूक किया गया।। इसके अतिरिक्त जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को महिलाओं से सम्बन्धित कानूनी जानकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्य प्रणाली के बारे में एवं राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम में द क्रिएटिव स्पेस एन०जी०ओ० रूद्रप्रयाग की प्रबन्धिका आशा, रिटेनर अधिवक्ता श्रीमती यशोदा खत्री, पी०एल०वीगण, एन०जी०ओ० की छात्राएं एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

—————————————-
समाचारों के लिए इस न्यूज पोर्टल से भी जुड़े www.newsuklive.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *