देहरादून,(गढ़वाल का विकास न्यूज)। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए उत्तराखंड शासन ने शुक्रवार शनिवार व रविवार (तीन दिन) को सभी सरकारी कार्यालय बंद करने का निर्णय लिया है। इस बाबत जारी किये गये आदेश में इन तीन दिनों के दोरान सेनेटाइजेशन की कार्यवाही संपन्न किये जाने की बात कहीं गयी हैं। जारी आदेश में इन आदेशों को प्रभावी रूप से अनुपालन सुनिश्चित करने की बात कहीं गयी हैं।