देहरादून,(गढ़वाल का विकास न्यूज)। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश में निजी अस्पतालों की मनमानी को देखते हुए शासन ने अब सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया हैं। दरअसल राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, इसके बावजूद कई प्राइवेट अस्पताल ऐसे भी हैं जो अपने यहां बेड की मौजूदगी का डाटा अपडेट तक नहीं कर रहे हैं जिसके चलते मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। निजी अस्पतालों की मनमानी को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बकायदा आदेश जारी कर दिया हैं। आप भी जानिए, आदेश में क्या कहा गया हैं।