देहरादून,(गढ़वाल का विकास न्यूज)। कोविड 19 उपचार के लिए उत्तराखंड की महामहिम राज्यपाल बेबीरानी मौर्य को सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है। उनके इलाज के लिए एम्स अस्पताल प्रशासन की ओर से पांच विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम गठित की है। यह टीम दैनिकतौर से राज्यपाल की स्वास्थ्य संबंधी निगरानी करेगी।
संस्थान के डीन हॉस्पिटल अफेयर्स प्रोफेसर यूबी मिश्रा जी ने बताया कि राज्यपाल को दोपहर के समय एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया। इससे पूर्व उनका सीटी स्केन किया गया और कोविड परीक्षण के लिए सैंपल लिया गया। साथ ही अन्य सभी जरुरी जांचें भी की गई हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल वह पूर्णरूप से स्वस्थ हैं।