Uttarakhand Police आपकी सुरक्षा के लिए कटिबद्ध

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। शहर भले ही लॉकडाउन पर है, पर उत्तराखंड पुलिस लगातार अपना काम कर रही है। इसी के तहत उत्तराखंड पुलिस द्वारा आम जनमानस की सुविधा के लिए पुलिस लाइन देहरादून में कोविड-19 कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो 24 घंटे कार्यरत है। इसका नंबर 0135-2722100 है।
उत्तराखंड पुलिस के फेसबुक पेज में दी गयी जानकारी में कहा गया है कि कोविड-19 कंट्रोल रूम में आप अपनी समस्या बता सकते हैं, जिनका निस्तारण किया जाएगा। लॉकडाउन के बीच हम मजबूर, निर्बल, असहाय लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। जरूरतमंद लोगों को खाने पीने व आवश्यक सामग्री मुहैया करायी जा रही है। निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों की मदद से रेलवे पटरी, जंगल के रास्ते, प्रदेश की सीमा में दाखिल होने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही लोगों की भीड़ जमा न हो इसकी भी निगरानी की जा रही है। उत्तराखंड पुलिस का प्रयास है विनम्रता पूर्वक आपकी सुरक्षा करना। कृपया हमारा सहयोग करें। परस्पर सहयोग से हम इस भीषण स्थिति से उभर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *