उत्तराखंड: फिर बढ़ेगा कोरोना कर्फ्यू, बाजारों को खोलने के समय को बढ़ाने की तैयारी

गढ़वाल का विकास न्यूज, देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण में कमी आने के बाद भी प्रदेश सरकार कोरोना कर्फ्यू को एक बार फिर से आगे बढ़ाने जा रही हैं। यह कर्फ्यू 6 जुलाई तक रहेगा। इसके अलावा सरकार बाजारों को खोलने के समय को बढ़ाने पर विचार कर रही हैं।

उत्तराखंड में कोरोना के कम होते संक्रमण के साथ राज्य सरकार धीरे धीरे अनलॉक की ओर बढ़ रही है और राज्य सख्त कर्फ्यू नियमों में धीरे-धीरे ढील दे रहा है। हालांकि अभी पूर्ण रूप से कर्फ्यू खोलने के मूड में नहीं हैं, इसी के चलते उत्तराखंड सरकार राज्य में फिर से कोरोना कर्फ्यू को आगे बढ़ाने जा रही है। यह कर्फ्यू 6 जुलाई तक लागू रहेगा। इसके अलावा सरकार बाजारों को खोलने के समय को भी आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है और शाम 7:00 बजे तक बाजार खोलने की तैयारी में है। उसके साथ ही सरकार राज्य में अलग-अलग प्रमुख पर्यटन स्थलों को भी कर्फ्यू के दायरे से हटाने के अलावा शाम 7:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू रखने पर भी विचार कर रही है।

इन पर्यटन स्थलों को खोलने पर चल रहा है विचार

उत्तराखंड सरकार राज्य में प्रमुख पर्यटन स्थल जैसे लैंसडाउन, नैनीताल, मसूरी, लक्ष्मण झूला, टिहरी झील, स्वर्गाश्रम जैसे कई अन्य कई स्थलों को कुछ शर्तों के साथ खोलने पर अनुमति दे सकती है। हालांकि बात यह भी चल रही है कि इन प्रमुख स्थलों को सिर्फ शनिवार और रविवार को खोला जाएगा।

जल्द खुल सकते है बंद कॉलेज

उत्तराखंड सरकार राज्य में जल्द कॉलेज खोलने पर भी विचार कर रही है। उत्तराखंड में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत वे उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने के लिए केंद्र सरकार और यूजीसी की गाइड लाइन का इंतजार कर रहे हैं। जहां-जहां कोरोना के मामले कम होंगे उन जिलों में कॉलेजों को खोलने की अनुमति दी जा शक्ति है।

इन गतिविधियों पर अभी भी रहेगी रोक

उत्तराखंड सरकार उन सभी आयोजनों जहां बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो सकती है, को खोलने के पक्ष में नहीं है। इसमें राजनीति, मनोरंजन, खेल गतिविधिया, सामाजिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक समारोह जैसे आयोजन शामिल हैं। वही अभी कोचिंग संस्थानों या फिर प्रशिक्षण संस्थानों को खोलने पर भी कोई विचार नहीं चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *