देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। कोरोना से बचाव हेतु टीके के रखरखाव और भंडार के लिए शीत श्रखला को बनाये रखने एवं कोरोना वेक्सिन के क्रियांवयन, समीक्षा व मूल्यांकन किये जाने हेतु टास्क फोर्स का गठन किया गया हैं। राज्य स्तर पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन किया गया हैं, जबकि जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता और ब्लॉक स्तर पर उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गयी हैं। इस बाबत मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने आदेश जारी कर दिये हैं।