देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार जारी हैं। पिछले 24 घंटो के दोरान प्रदेश में कोरोना के 2630 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन के मुताबिक 12 कोरोना संक्रमित लोगों की जहां मौत हुई हैं, वहीं प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 17293 तक पहुँच गयी हैं। बुलेटिन के मुताबिक आज अधिक संख्या में देहरादून में 1281, हरिद्वार में 572, नैनीताल में 186, उधमसिंहनगर में 161, टिहरी में 129, पौड़ी में 133, अल्मोड़ा में 20, चम्पावत में 15, चमोली में 61, रुद्रप्रयाग में 18, उत्तरकाशी में 25 कोरोना के नए मामले मिले है।