देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। कोरोना मामलों को लेकर उत्तराखंड में आज सारे रिकार्ड टूट गये। प्रदेश में आज कोरोना के रिकार्ड 4807 मामलें सामने आए हैं, जबकि कोरोना से आज 34 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में आज देहरादून में 1876, हरिद्वार में 786, नैनीताल में 818, उधमसिंहनगर में 602, टिहरी में 185, पौड़ी में 217, अल्मोड़ा में 99, चमोली में 61 उत्तरकाशी में 75 कोरोना के नए मामले मिले है।