देहरादून,(गढ़वाल का विकास न्यूज)। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने जनता को राहत देते हुए पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर, देहरादून जनपद के लिए एक-एक सीटी स्कैन मशीन तो मंगवा ली, लेकिन अब तक इन मशीनों के लिए कोई शुभ मुहूर्त तक नहीं मिल पाया। इन मशीनों की अब तक शुरुआत न होने से जनता को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा हैं, वहीं यह स्थिति कई तरह के सवाल भी खड़े कर रही हैं। साथ ही लोकार्पण के इंतजार में करोड़ो की इन सीटी स्केन मशीनों पर धूल जम रही, सो अलग। दरअसल करोड़ों की लागत से खरीदी गई तीनों सीटी स्कैन मशीनों को संचालन अब तक शुरु नहीं किया जा सका हैं, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। यदि यह मशीनें समय रहते शुरू हो पाती तो शायद कोरोना के गंभीर मरीजो को रिपोर्ट समय से मिल पाती और मरीजों के परिजनों को भी परेशानियों से दो चार न होना पड़ता। सूत्रों के मुताबिक वर्तमान में देहरादून में सिर्फ दून अस्पताल में ही सिटी स्कैन मशीन से कोरोना की जांच का सबसे अधिक लोड है। यदि अधिकारियों की गंभीरता और सरकार का समय इन मशीनों को मिल पाता तो शायद लोग भी इससे लाभान्वित हो पाते।