27 फरवरी, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम, देहरादून।भारत सरकार के प्रयासों से उत्तराखण्ड के सात और छात्र यूक्रेन से सुरक्षित लौट आए हैं। इन छात्रों में खटीमा के रहने वाले तुषार सिंह, काशीपुर की बेटी कादंबिनी, ऊधम सिंह नगर के ललित कुमार, रानीखेत की प्रियंका अधिकारी और हल्द्वानी के विजय चौहान शामिल हैं। उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूक्रेन में फंसे अन्य छात्रों को भी जल्द ही सकुशल वापस लाया जाएगा।