देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। गृह विभाग ने प्रदेश के दो IPS अधिकारियों के दायित्वों में बदलाव किया हैं। इस बाबत गृह सचिव नितेश कुमार झा द्वारा जारी आदेश में एडीजी पीवीके प्रसाद से जेल जैसे अहम विभाग को हटा दिया है। अब प्रसाद के पास सिर्फ सीआईडी का चार्ज रहेगा। जबकि एपी अंशुमान आईजी पीएएसी व दूरसंचार को जेल की जिम्मेदारी दी गई हैं।