देहरादून,(गढ़वाल का विकास न्यूज)। ऋषिकेश कांग्रेस के अध्यक्ष शिव मोहन मिश्रा की असामयिक मौत और नेता प्रतिपक्ष डॉ श्रीमती इंदिरा हृदयेश के कोरोना से संक्रमित होने व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के भी अस्वस्थ होने की वजह से राज्य कांग्रेस के सभी कार्यक्रम एक फिलहाल एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिए गए हैं ।उत्तराखंड कांग्रेस के महासचिव संगठन विजय सारस्वत और उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इसी के साथ ही राज्य कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी देवेंद्र यादव का 22 सितंबर को राज्य का प्रस्तावित दौरा भी स्थगित कर दिया गया है। दोनों नेताओं ने ऋषिकेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन मिश्र की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि राज्य कांग्रेस के तमाम नेताओं जिनमें प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदेश, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व कांग्रेसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय शामिल है, ने शिव मोहन मिश्र की मृत्यु को कांग्रेस पार्टी की और उत्तराखंड की महान क्षति बताया है ।दोनों नेताओं ने कहा कि पार्टी सदमे में है और जिस तरह से पार्टी के दोनों शीर्ष नेता कोरोना से संक्रमित हुए हैं उसको देखते हुए फिलहाल पार्टी ने 1 सप्ताह के लिए अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिये है। उन्होंने कहा कि 23 सितंबर से विधानसभा सत्र की कार्य मंत्रणा बैठक में पार्टी प्रतिनिधि भाग लेंगे व उसमें अपना दृष्टिकोण पार्टी की ओर से रखेंगे।