गढ़वाल का विकास न्यूज, देहरादून। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस नेतृत्व द्वारा उत्तराखंड में किये गये सांगठनिक बदलावों के तहत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजीव महर्षि को प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है। पार्टी में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले राजीव महर्षि ने इस जिम्मेदारी के लिए पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेसी कमेटी के मीडिया प्रभारी के रूप में कमान संभालने की बेहद खुशी है। मेरी निर्दिष्ट भूमिका को देखते हुए, मेरा उद्देश्य उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया रिलेशन को पूरी लगन के साथ संभालना है।