देहरादून,(गढ़वाल का विकास न्यूज)। कोरोना महामारी के कारण उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा देने से वंचित छात्रों के लिए शासन ने राहत भरा आदेश जारी किया हैं। शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम की और से जारी आदेश में कोरोना के दौरान कंटेनमेंट जोन में रहने वाले छात्रों को बेस्ट 3 और 2 सब्जेक्ट के आधार पर अंक देने की बात कहीं गयी हैं। CBSE की तर्ज पर उत्तराखंड बोर्ड ने भी एवरेज मार्क्स का फ़ार्मूला अपनाया है। जारी आदेश के मुताबिक औसत अंक 3 विषयों के नम्बरों के आंकलन पर दिए जाएंगे। औसत अंक दिए जाने बाद भी यदि कोई किसी छात्र को लगता है उसको कम अंक मिले है तो वह परीक्षा परिणाम आने के एक माह बाद तक परीक्षा देने के लिए आवेदन कर सकता है। यानी जो छात्र संतुष्ट न हो उसके लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा।