देहरादून,(गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि होती जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी हेल्थ बुलेटिन में कोरोना के 466 नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 71256 हो गयी हैं। साथ ही आज 9 लोगों की मौत होने की बात भी बुलेटिन में कहीं गयी हैं। बुलेटिन में अब तक जहां 65102 कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने कही गयी हैं, वहीं इस कोरोना संक्रमण से 1155 लोगों की मौत होने की जानकारी भी दी गयी हैं।
