देहरादून,(गढ़वाल का विकास न्यूज)। केंद्रीय चुनाव आयोग ने नवंबर में उत्तर प्रदेश की 10 और उत्तराखंड की खाली होने वाली 1 राज्यसभा सीट के लिए मंगलवार को कार्यक्रम घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक राज्य सभा के चुनावों के लिए 20 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर, मतदान की तिथि 9 नवंबर और 11 नवंबर तक चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हो जाएगी।