टिहरी में फटा बादल, चंद मिनट में जमींदोज हुई IIT बिल्डिंग, CM ने नुकसान की मांगी विस्तृत रिपोर्ट

देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। देवभूमि उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में पिछले कुछ दिनों से लगातार बादल फटने व भारी वर्षा होने की खबरें सामने आ रही है। ऐसा ही एक समाचार आज उत्तराखंड के टिहरी जिले के दशरथ डांडा पर्वत नामक स्थान से सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के टिहरी जिले में आज कुदरत ने जमकर कहर बरपाया। टिहरी जिले के दशरथ डांडा पर्वत नामक इलाके में आज बादल फटने से भारी मात्रा में जलभराव हो गया जिसके कारण थाना देवप्रयाग के अंतर्गत शान्ति बाजार इलाके में भरी तबाही देखी गई। पानी में आए मलबे के कारण कई दुकानें पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई, वही आईआईटी की बिल्डिंग भी देखते ही देखते जमींदोज हो गई।

खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि क्षतिग्रस्त इमारतों के आसपास रहने वाले लोगों को बस अड्डा प्रांगण और थाना प्रांगण में रुकवाया गया है। खुद थाना प्रभारी द्वारा मोर्चा संभाला गया है, वहीं श्रीनगर गढ़वाल से SDRF की टीम भी राहत बचाव कार्यों के लिए रवाना हो चुकी है।

वही, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अलकनंदा और भागीरथी नदियों के संगम स्थल देवप्रयाग में दैवीय आपदा की सूचना है। बताया गया है कि ऊंची पहाड़ी में बादल फटने से देवप्रयाग में कई दुकानें और आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं। ईश्वर की कृपा है कि इस प्राकृतिक घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने और प्रभावित लोगों को तत्काल राहत देने के निर्देश दिए हैं। आपदा से हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *