देहरादून,(गढ़वाल का विकास न्यूज)। भारत की आजादी के महानायक सुभाष चंद्र बोस एवं शिवसेना के महानायक बालासाहेब ठाकरे जी का जन्मदिन शिव सेना परिवार के द्वारा संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर शिव सेना मुख्यालय गोविंदगढ़ में शिव सैनिकों ने खाद्य सामग्री वितरित की। शिव सैनिकों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री गौरव कुमार जी ने कहा कि सभी शिवसैनिक बंधु आज खाद्य सामग्री वितरित करके यह संकल्प लेते हैं कि जिस आजाद भारत एवं हिंदू राष्ट्रीय का सपना इन दोनों महान विभूतियों ने देखा था उसे सभी शिव सैनिक अपने खून की आखिरी बूंद एवं आखरी सांस तक पूरा करने को संकल्पबद्ध है।
शिवसेना कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री गौरव कुमार जी ने कहा श्रद्धेयबालासाहेब ठाकरे एवं स्वतंत्रता संग्राम के महानायक व आजाद हिंद फौज के मार्गदर्शक माननीय सुभाष चंद्र बोस जी का संपूर्ण जीवन हम सब के लिए प्रेरणा का स्रोत है यह दोनों ही महान विभूतियां ऐसी हैं जिन पर आने वाला समय में भी देश गर्व करेगा सुभाष चंद्र बोस ने अपने त्याग व बलिदान से हिंदुस्तान को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । और श्रद्धेय बालासाहेब ठाकरे जी ने हिंदुस्तान के लोगों को मानसिक रूप से आजाद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जिला प्रमुख अमित कर्णवाल जी ने कहा 23 जनवरी का दिन भारतीय इतिहास का स्वर्णिम दिन है इस दिन वीर मां प्रसूता भारती ने दो सच्चे सपूतों को जन्म दिया जिन्होंने मां भारती के सम्मान की रक्षा में अपना सारा जीवन व्यतीत किया और दोनों ने ही सेना का निर्माण किया राष्ट्रीय नायक सुभाष चंद्र बोस ने भारत मां को आजाद कराने के लिए आजाद हिंद सेना बनाई तो भारत मां की अंतरिम सुरक्षा के लिए श्री बालासाहेब ठाकरे जी ने शिवसेना का निर्माण किया दोनों राष्ट्र भक्ति के अनूठे उदाहरण है।
इस अवसर पर विकास मल्होत्रा, रोहित बेदी, नितिन कुमार, विकास सिंह,निशा मेहरा,राम अवतार गुप्ता, पंकज तायल, विशाल बेदी, हर्ष सिंघल,हरिश रावत, रणधीर गुप्ता, रंजत वैष्णवी, शीला सिंह, भोपाल सिंह रावत, फरीद अहमद, पुलकित परवीनदा , विकास शर्मा आदि मौजूद रहे।