नैनीताल/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के कारण इस वर्ष भारत रत्न गोविन्द बल्लभ पन्त जी का जन्म दिवस 10 सितम्बर को सादगी से मनाया जायेगा। श्री जंगपांगी ने सभी उप जिलाधिकारियो, नगर आयुक्त तथा अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत रत्न गोविन्द बल्लभ पन्त जीे जन्म दिवस को सादगी पूर्ण मनाए जाने के साथ ही कार्यक्रम में कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया जाये।