ऋषिकेश: ISBT बस स्टैंड की दुकानों में लगी आग से हुई क्षति का कांग्रेसी नेता खरोला ने लिया जायजा

व्यापारियों से की नुकसान की चर्चा, नगर निगम व स्थानीय विधायक से की पीड़ितों के लिए आर्थिक मदद की मांग
देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजपाल खरोला ने आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आई.एस.बी.टी बस स्टैंड में नगर निगम की दुकानों में लगी आग से हुई क्षति का जायजा लिया और वहां पर उपस्थित सभी दुकानदार से वार्ता कर नुकसान के विषय में चर्चा की।
इस मौके पर खरोला ने कहा कि ऐसे आपातकाल में जहां कोरोना के कारण वैसे ही दुकानें बंद पड़ी हैं और रोज कमाने खाने वाले लोग बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं, ऐसी स्थिति में दुकानें जलना दुर्भाग्यपूर्ण है। खरोला ने कहा ऋषिकेश के आधे व्यापारी चार धाम यात्रा के ऊपर निर्भर रहते हैं कोरोना के चलते चार धाम यात्रा स्थगित है। बस अड्डे की दुकानें जो सिर्फ और सिर्फ चार धाम और लोकल यात्रियों पर निर्भर है सभी पूरी तरीके से बंद पड़ी हैं और आगे भी काफी समय तक इनको बंद ही रहना पड़ेगा। अभी हाल ही में नगर निगम द्वारा इन दुकानों को बनाया गया और इन सभी दुकानदारों के ऊपर बैंक का लोन है। उन्होंने कहा कि अभी इन्होंने दुकानों की किस्त भरने का काम शुरू ही किया था की तभी इस तरह की आगजनी की घटना होना मानो जैसे किसी के जले में नमक छिड़क दिया हो। इन हालातों को देखते हुए उन्होंने नगर निगम व क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल से यह मांग की कि सभी दुकानदारों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाए जिससे यह फिर से अपनी दुकानों को बना सकें और इन गरीब लोगों पर कोई अतिरिक्त बोझ ना पढ़ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *