प्लाज्मा स्क्रीनिंग शिविर का किया गया आयोजन

हरिद्वार/देहरादून,(गढ़वाल का विकास न्यूज)। हरिद्वार में बढ़ते कोरोना केस के मध्यनजर गम्भीर हालत से जूझ रहे मरीजों का जीवन बचाने के प्रयास हेतु ब्लड वॉलंटियर्स हरिद्वार द्वारा कोरोना से जंग जीत चुके लोगो को प्लाज्मा दान के लिए प्रेरित करने का कार्य लगातार जारी है, उसी की एक कड़ी में आज एक होटल में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्लाज्मा डोनेशन से पहले होनी वाली जांच के लिए एक शिविर आयोजित किया गया।
जिसमे 20 कोरोना वॉरियर जिन्हें कोरोना से जंग जीते हुए 28 दिन से ज्यादा हो चुके है या नेगेटिव रिपोर्ट आए हुए 14 दिन से ज्यादा हो चुके हुआ उन लोगो ने प्रतिभाग किया,
शिविर में शामिल हुए 20 कोरोना वॉरियर में से 8 के सैंपल लिए जा सके, जांच की रिपोर्ट आते ही सभी व्यक्तियों को समयनुसार ऐम्स ऋषिकेश में ही बुला कर रक्तदान किया जायेगा।
ब्लड वॉलंटियर्स , हरिद्वार प्लाज्मा की बढ़ती मांग को देखते हुए ऐसे ही शिविर हर हफ्ते हरिद्वार में लगाने को प्रयासरत है। हमारा प्रयास रहेगा की प्लाज्मा थेरेपी के माध्यम से हम ज्यादा से ज्यादा गंभीर हालत में जूझ रहे मरीजों का जीवन बचा पाए।
शिविर में ऐम्स ऋषिकेश से डॉक्टर सुशांत मेनिया के नेतृत्व में टीम ने प्लाज्मा डोनेशन के लिए सैंपल एकत्रित किए , टीम में डॉ रंजन मुखर्जी, यतीन्द्र चतुर्वेदी, मनोज  बिष्ट, विनोद थपलियाल आदि शामिल रहे। ब्लड वॉलंटियर्स हरिद्वार से अनिल अरोड़ा, शेखर सतीजा, विकास जैन, विशाल अनेजा, मनीष लखानी ,नितिन करनवाल, कन्हैया खेबड़िया, राहुल वशिष्ठ , फुरकान अंसारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *