प्रदेश में चार वर्ष में चरम पर पहुँची बेरोजगारी: प्रीतम सिंह

सरकार रिवर्स पलायन रोकने में भी रही नाकाम, नर्सेज भर्ती में फॉर्म 16 व 1 साल का अनुभव मांगना बेरोजगारों के साथ अन्यायः मनोज

देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। पिछले चार वर्ष के दोरान प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर पहुंचने की बात कहते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि बेरोजगारी दर में प्रदेश पहले पायदान पर रहा हैं। इसके अलावा उन्होंने कई अन्य मामलों में भी सरकार को घेरा।

पार्टी मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दोरान प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और विधायक मनोज रावत ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर बेरोजगारी को लेकर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार के 4 साल के कार्यकाल में बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। सीएम खुलेआम ऐलान कर रहे हैं कि प्रदेश में बेरोजगारी दर माइनस वन है। साथ ही राज्य में कोई बच्चा बेरोजगार नहीं है। हाल ये है कि कोरोना में सरकारी रिवर्स पलायन को भी नहीं रोक पाई है। कोरोना काल में 3,917 कर्ज के लिए अप्लाई आवेदन में मात्र 588 लोगों को ऋण मिल पाया, जबकि लोगों ने डबल इंजन की सरकार से काफी उम्मीदें लगा रखी थी। उन्हें कहा कि स्टाफ नर्स भर्ती तो सरकार लेकर आई, लेकिन जटिल प्रक्रिया के चलते राज्य के युवाओं को रोजगार मिलना मुश्किल हो रहा है।

इस मौके पर केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्टाफ नर्स भर्ती में सरकार के नौकरशाहों की मंशा है कि बच्चों को कड़े नियमों के चलते रोजगार न मिल पाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने 1,238 पदों में स्टाफ नर्सेज की भर्ती के लिए सेवा नियमावली में ऐसी शर्त डाली, जो बेरोजगारों के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि आवेदन के लिए एक साल के अनुभव के साथ फॉर्म 16 की शर्त रखी गई है। अनुभव प्रमाण पत्र 30 बेड से अधिक के अस्पताल का मांगा गया है, लेकिन प्रदेश के 9 पहाड़ी जिलों में 30 बेड का कोई निजी अस्पताल नहीं है। विधयक मनोज रावत ने रोजगार के सरकारी आंकड़ों पर तंज कसते हुए कहा कि संसदीय कार्य मंत्री ने कई बार बेरोजगारों की छाती में नमक छिड़कने का काम किया है।

बता दें कि, कांग्रेस ने कोरोना में उत्तराखंड सरकार की ओर से नर्स के पदों की भर्ती प्रक्रिया में कड़ी शर्तों पर आपत्ति जताई है। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि पर्वतीय जिले के युवाओं को भर्ती के लिए फॉर्म 16 और 30 बेड के अस्पताल में एक साल का अनुभव प्रमाण पत्र मांगा जाना बेरोजगारों के साथ अन्याय है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने मांग की है कि स्टाफ नर्स भर्ती में यह शर्तें हटाई जाए। पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, गरिमा दसौनी व नवीन जोशी आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *