देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने मुख्यमंत्री से लोगों के बिजली और पानी के बिल माफ करने की मांग की हैं। साथ ही उन्होंने सरकार से हाउस टैक्स भी माफ करने की बात कहीं हैं।
महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा है कि उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप काफी बढ़ा हुआ है। तमाम लोग कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गवा चुके हैं। हजारों की संख्या में लोग अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसे में लोगों के आगे बहुत बड़ा संकट पैदा हो गया है। कई लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। वही तमाम प्राइवेट नौकरी करने वाले लोग घर में खाली बैठे हैं। इनके आगे भी रोजी रोटी का संकट पैदा हो रहा है। ऐसे वक्त में प्रदेश सरकार को लोगों को राहत देने के लिए बड़े कदम उठाने चाहिए। कांग्रेस की मांग है कि कि जिस तरह केरल में लॉकडाउन होने तक बिजली और पानी का बिल माफ करने का निर्णय लिया है। ऐसे ही उत्तराखंड सरकार को राज्य के लोगों का पानी और बिजली का बिल माफ कर देना चाहिए। साथ ही हाउस टैक्स भी नहीं लिया जाना चाहिए। कांग्रेस की मांग है कि आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों को सरकार की ओर से आर्थिक मदद दी जानी चाहिए।