नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान में आगे की लड़ाई नहीं होगी। दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया है। यह दावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया है। मीडिया में चल रही खबरों पर यदि विश्वास किया जाए तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान शांति को लेकर सहमत हो गए हैं। हमनें दोनों को मनाने की कोशिश की थी, जिसमें उनको सफलता मिली है।