देहरादून। उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी श्री के.एस.चैहान ने बताया है कि परिषद द्वारा प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग सिंगल विंडो के माध्यम से प्रदान की जा रही है। आज परिषद द्वारा टी.वी. सीरियल MTV Splitsvilla Season 11 की शूटिंग की अनुमति प्रदान की गई है। इस टी.वी. सीरियल में सुप्रसिद्ध अभिनेत्री सन्नी लियोनी द्वारा अभिनय किया जा रहा है। इस टी.वी. सीरियल की विगत वर्ष भी उत्तराखण्ड में शूटिंग हुई थी। इस वर्ष पुनः इस टी.वी. सीरियल की शूटिंग जून व जुलाई 2018 में उत्तराखण्ड के कुमांयू क्षेत्र में होनी है।
ज्ञातव्य है कि यह टी.वी. सीरियल Colosceum Media Pvt. Ltd., Mumbai द्वारा तैयार किया जा रहा है। श्री चैहान ने बताया कि राज्य के प्राकृतिक सौंदर्य से आकर्षित होकर देश-विदेश के फिल्म निर्माता फिल्मों की शूटिंग हेतु उत्तराखण्ड आ रहे है।