28 मार्च, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम, देहरादून।
कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में MDDA सचिव से उनके कार्यालय में मुलाकात कर देहरादून महानगर के ट्रांस्पोर्ट नगर सहित अन्य आवासीय काॅलोनियों में व्याप्त अव्यवस्थाओं के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए उनके निराकरण की मांग की।
क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि ट्रांस्पोर्ट नगर में पूर्व में निर्मित सीवर लाईन एमडीडीए द्वारा अभी तक जल संस्थान को स्थान्तरित नहीं हो पाई है जिससे उसकी सफाई व्यवस्था नहीं हो पा रही है तथा सीवर का गन्दा पानी सडकों पर फैल रहा है जिससे क्षेत्र में गन्दगी का माहौल व्याप्त है। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रांस्पोर्ट नगर सहित कई अन्य क्षेत्रों में स्ट्रीट लाईटों की स्थिति काफी दयनीय है जिसके चलते रात में दुर्घटना एवं अप्रिय घटनाओं का भय बना रहता है।
प्रतिनिधिमण्डल ने यह भी अवगत कराया कि एमडीडीए के अन्तर्गत आने वाली आवासीय काॅलोनियों से डेवलप्मेंट चार्ज तो लिये जा रहे हैं परन्तु उनमें बुनियादी सुविधाओं का नितांत अभाव बना हुआ है। प्रतिनिमण्डल ने एमडीडीए के अन्तर्गत आने वाली आवासीय काॅलोनियों में सुविधायें उपलब्ध कराये जाने की मांग की।
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सचिव ने कंाग्रेस प्रतिनिधिमण्डल को इन समस्याओं के निराकरण हेतु शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल में श्री प्रीतम सिंह के अलावा पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, प्रदेश महामंत्री सीताराम नौटियाल, प्रदेश सचिव कमरखान ताबी, स्थानीय पार्षद हरिप्रसाद भट्ट, दीप चैहान आदि शामिल थे।
**************************
समाचारों के लिए इस वेबसाइट से भी जुड़े :
👉 www.newsuklive.in