27 मार्च, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम, देहरादून। उत्तराखंड महिला प्रदेश कांग्रेस की ओर से देश में बढ़ती महंगाई एवं खाद्य पदार्थों तथा रसोई गैस के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी के विरोध में 28 मार्च को प्रातः 11:00 से कांग्रेस मुख्यालय देहरादून से पैदल मार्च एवं धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने बताया कि उक्त तिथि को राजीव भवन कांग्रेस मुख्यालय से महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं कांग्रेसजन पैदल मार्च कर घंटाघर होते हुए गांधी पार्क, देहरादून पहुंच कर केंद्र एवं राज्य सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन करेंगे।
**************************
समाचारों के लिए इस वेबसाइट से भी जुड़े :
👉 www.newsuklive.in