केंद्र ने राज्यों को लिखा पत्र

देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। केंद्र ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर अनलॉक 3 की guideline के अनुरूप किसी राज्य के भीतर तथा एक राज्य से दूसरे राज्य में व्यक्तियों और सामान के आवागमन पर किसी प्रकार की कोई पाबंदी नही होने देने की व्यवस्था को सुनिश्चित करने को कहा हैं।

सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को भेजे गए पत्र में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा है कि ऐसी खबरें मिली हैं कि विभिन्न जिलों और राज्यों द्वारा स्थानीय स्तर पर आवाजाही पर पाबंदी लगाई जा रही है। ‘अनलॉक-3′ के दिशा-निर्देशों की ओर ध्यान दिलाते हुए भल्ला ने कहा कि ऐसी पाबंदियों से माल और सेवाओं के अंतरराज्यीय आवागमन में दिक्कतें पैदा होती हैं और इससे आपूर्ति श्रृंखला पर असर पड़ता है। इस वजह से आर्थिक गतिविधि या रोजगार में अवरोध पैदा होता है। केंद्रीय गृह सचिव ने साफ कहा कि अगर राज्य सरकारें लोकल स्तर पर इस तरीके का काम कर रही है तो यह गृह मंत्रालय की गाइडलाइन का उल्लंघन है इसलिए गृह मंत्रालय ने साफ कहा कि किस तरीके की किसी भी बंदिशों को फौरन हटा लिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *