कम राजस्व वसूली पर मंडलायुक्त नाराज

हल्द्वानी/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। मण्डलायुक्त श्री अरविन्द सिंह ह्यांकी ने मंगलवार को राजस्व विभाग के कार्यों की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मण्डलीय समीक्षा की। मण्डलायुक्त ने कम राजस्व वसूली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए, साथ ही कहा कि मांग के अनुसार वसूली में हीलाहवाली वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि जो बड़े बकायेदार हैं, उनकी सूची तहसीलों में लगायी जायें तथा बकायेदारों को नोटिस भी जारी करें।
आयुक्त ने राजस्व वादों का भी नियमित कोर्ट लगाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि लेखपालों एवं पटवारियों को यदि अपराधिक जाॅच एवं राजस्व सम्बन्धी किसी प्रकार के प्रशिक्षण की आवश्यकता है तो प्रशिक्षण दिया जाये ताकि अपराधिक जाॅच व राजस्व सम्बन्धी मामलों का त्वरित व गुणवत्ता से निस्तारण हो सके। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग से सेवानिवृत कार्मिकों के पेंशन प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारण किया जाये साथ ही रिक्त पदों के सापेक्ष पदोन्नति पर भी विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि अधिकारी अधीनस्थों की गोपनीय प्रविष्टियाॅ ससमय दें तथा किसी भी पद की डीपीसी अनावश्यक न रोकी जाये। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण करें तथा रात्रि विश्राम भी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आपदा प्रबन्धन, ई-आॅफिस, अपराधिक मामलों, राजस्व विभाग के आवासीय एवं अनावासीय भवनों, आॅडिट आदि की गहनता से समीक्षा की व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
वीसी में अपर आयुक्त संजय खेतवाल, जिलाधिकारी रंजना राजगुरू, नितिन भदौरिया, एसएन पाण्डे, विनीत कुमार, अपर जिलाधिकारी केएस टोलिया, एसएस जंगपांगी, उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल, विवेक राय आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *