रुद्रप्रयाग 03 फरवरी, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। उत्तराखंड सूचना आयोग के निर्देशों के अनुपालन में सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के अंतर्गत जनपद में विकासखंड वार संबंधित उप जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में कार्यशाला/प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जनपद स्तरीय लोक सूचना अधिकारियों एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों हेतु तीनों विकास खंडों में अलग-अलग तिथियों में एक दिवसीय कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी।
अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने आयोजित होने वाली कार्यशाला/प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अवगत कराया कि 13 फरवरी, 2023 को प्रातः 11 बजे से विकास खंड ऊखीमठ में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह विकास खंड जखोली में 21 फरवरी तथा विकास खंड अगस्त्यमुनि में 28 फरवरी को प्रातः 11 बजे से जिला सेवायोजन अधिकारी कपिल पांडे द्वारा कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार संबंधित खंड विकास अधिकारियों को उक्त प्रशिक्षण हेतु नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने व कार्यशाला संबंधी सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कार्यशाला के संपन्न होने के उपरांत संबंधित उपस्थिति व फोटोग्राफ्स जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं।
—————————————-
समाचारों के लिए इस न्यूज पोर्टल से भी जुड़े www.newsuklive.in