देहरादून। राज्य निर्वाचन आयोग की सहमति के बाद प्रदेश सरकार ने कई आईएएस व पीसीएस अफसरों के दायित्वों में फेरबदल कर दिया है, जबकि कुछ के तबादले किए गए हैं। सचिव आर.के. सुधांशु से सचिव शहरी विकास का पद लेकर शैलेश बगोली को वर्तमान पदभार के साथ सौंपा गया है। कैप्टन आलोक शेखर तिवारी से अपर सचिव प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा, सर्व शिक्षा अभियान, एपीडी (एसएसए, रमसा, एसएमएलए), एसपीडी रमसा व एसपीडी एसएसए के पदभार वापस ले कर ज्योति यादव को दे दिए गए हैं। अपर सचिव राजेंद्र प्रसाद यादव को अपर सचिव गृह व अपर महानिरीक्षक कारागार का पद सौंपा गया है। पीसीएस आकाश जोशी को डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी, अभय प्रताप सिंह को डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा के पद पर तैनात किया गया है। बागेश्वर के डिप्टी कलेक्टर प्रेम लाल का तबादला संशोधित कर उन्हें देहरादून का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। डिप्टी कलेक्टर सोहन सिंह को पिथौरागढ़ से अब हरिद्वार भेजा गया है। पीसीएस शिप्रा जोशी को डिप्टी कलेक्टर चंपावत, अपर्णा ढौंढियाल को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी, अजयवीर सिंह को डिप्टी कलेक्टर टिहरी, योगेश सिंह को पौड़ी, अपूर्वा सिंह को देहरादून, मोनिका को अल्मोड़ा, राहुल शाह को अल्मोड़ा, बुशरा अंसारी को चमोली, वरुण अग्रवाल को पिथौरागढ़, तुषार सैनी को पिथौरागढ़, रविंद्र कुमार जुआंठा को टिहरी तथा मनीष बिष्ट को ऊधमसिंह नगर के डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनाती दी गई है।