“हेल्थ फॉर ऑल” को करेंगे साकार: एसीएमओ डॉ रावत

देहरादून 08 अप्रैल, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। जिला रेडक्रॉस शाखा देहरादून द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन हिमज्योति वोकेशनल संस्थान देहरादून में किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि ए सी एम ओ डॉ0 सी एस रावत चेयरमैन डॉ0 एम एस अंसारी द्वारा किया गया।

इस वर्ष की अंतरराष्ट्रीय स्तर की थीम “हेल्थ फॉर ऑल” पर मुख्य अतिथि द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि हमें अपने दैनिक जीवन में योग व्यायाम संतुलित आहार एवं जागरूक नागरिक की तरह अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए अपने परिवार जनों व आसपास सहित संपूर्ण समाज के स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं ही हेल्थ फॉर ऑल विषय पर अगवाई करके संपूर्ण राष्ट्र में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के सपने को साकार कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिन में भागीदारी सुनिश्चित करके हम अपने प्रदेश व देश को स्वच्छ व स्वस्थ रखने में अपनी भूमिका अदा करते हुए इस विषय को साकार कर पाएंगे।

मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए डॉ0 गुलशन मल्होत्रा एवं डॉ0 पियूष गुप्ता ने कहा कि हमें अपने खानपान सहित अपने आसपास शुद्ध वातावरण को बनाए रखना चाहिए जिससे हम विभिन्न बीमारियों से बच सकते हैं और बीमारी होने पर हमें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपना इलाज कराना चाहिए। उन्होंने विभिन्न बीमारियों के लक्षण उनसे बचने के बहुत से उपाय भी सुझाए। गंभीर बीमारी के लक्षण होने पर जिला चिकित्सालय में भी अपना इलाज करवा सकते हैं।

हिम ज्योति कॉलेज की छात्राओं द्वारा विभिन्न शिक्षाप्रद एवं जागरूकता अभियान वाले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिनको सभी ने सराहा।

इस अवसर पर विशेष रूप से जादूगर वी के सम्राट ने नशा, भ्रूण हत्या आदि पर अपनी विशेष प्रस्तुतियां दी। जिसको छात्राओं द्वारा बड़े ध्यान से देखा गया और यह सीखा गया कि यह जादू टोना भूत प्रेत सब कुछ नहीं होता बल्कि विज्ञान के द्वारा किस तरह से इस को प्रदर्शित किया जाता है इस पर जादूगर ने अपनी प्रस्तुतियां दी, जिसे सभी ने सराहा।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को अतिथियों द्वारा रेडक्रॉस के स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन जिला सचिव कल्पना बिष्ट ने करते हुए कहा कि आज मानवता के प्रति निस्वार्थ सेवा करते हुए हम हेल्थ फॉर ऑल की थीम को साकार करने में सफल हो सकते हैं।

समारोह के अंत में चेयरमैन डॉ0 एम एस अंसारी ने सभी का आभार ज्ञापित किया एवं इस आयोजन में सहयोग करने वाले सभी टीम के सदस्यों व छात्र-छात्राओं की प्रशंसा की ।

इस अवसर पर मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य मोहन खत्री मनोज गोविल हिमज्योति वोकेशनल संस्थान की प्राचार्या रेडक्रॉस सदस्य जितेंद्र सिंह बुटोइया नीरू भट्ट पूनम भटनागर रूपाली शर्मा प्रतिभा एकता सहित रेडक्रॉस के सदस्य एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

************************
समाचारों के लिए इस न्यूज पोर्टल से भी जुड़े
www.newsuklive.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *