गढ़वाल का विकास न्यूज, देहरादून। कोरोना महामारी के बीच 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए छावनी परिषद, गढी कैंट में कोविड वेक्सीन लगाने की सुविधा को बंद कर दिया गया हैं। इस सुविधा के बंद होने से आम जनमानस को तमाम तरह की दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा हैं।
विदित हो कि गढ़ी कैंट, डाकरा सहित आस पास के एरिया में रहने वाले 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए छावनी परिषद, गढ़ी कैंट कार्यालय परिसर में स्थित स्वाभिमान केंद्र में कोविड वेक्सीनेशन की सुविधा दी गयी थी, जिसका स्थानीय लोगों, खासकर बुजुर्गों के द्वारा लाभ भी उठाया गया। बताया जाता हैं कि मौजूदा समय में इस सुविधा को बंद कर दिया गया है, अपितु कोई सूचना न होने के कारण वेक्सीन लगवाने केंद्र में पहुँच रहे लोगों को दून अस्पताल या अन्य स्थानों पर जाने की बात परिषद कार्मिको द्वारा कहीं जा रही हैं। एकाएक वेक्सिन केंद्र में उक्त सुविधा बंद होने से आम जनमानस को तमाम तरह की दिक्कतो का सामाना करने पर विवश होना पड़ रहा है। इस बाबत CEO से भी संपर्क साधने की कोशिश की गयी, लेकिन उनसे बात नहीं हो पायी। इधर कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने CMO से बात कर समस्या के समाधान की मांग की हैं, जिस पर CMO द्वारा आवश्यक कार्य वाही का भरोसा दिलाया है।