गढ़वाल का विकास न्यूज, देहरादून। कुंभ के दौरान कोरोना टेस्टिंग के नाम पर हुए फर्जीवाड़े के दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर पूर्व CM हरीश रावत आज सांकेतिक उपवास पर बैठेगे।
पूर्व CM हरीश रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि कुंभ के दौरान कोरोना संक्रमण की टेस्टिंग को लेकर हुये सर्वनाम फर्जीवाड़े में भाजपा के कई नेताओं के नाम सामने आने के बाद आमजन की समझ में यह आने लग गया है कि क्यों पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान मुख्यमंत्री के बीच में इस बात को लेकर तू-तू, मैं-मैं हो रही है। उन्होंने कहा कि इस फर्जीवाड़े में जिसने राज्य की प्रतिष्ठा पर चोट पहुंचाई है, पर्दाफाश होना आवश्यक है। इसको लेकर आज शुक्रवार को कांग्रेस हरिद्वार में इस फर्जीवाड़े के दोषियों को दंडित करने और उनके राजनैतिक आकाओं का पर्दाफाश करने की मांग को लेकर उपवास कर रही है। उन्होंने कहा कि वह भी इस उपवास के समर्थन में अपने दिल्ली स्थित अस्थाई आवास में प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक सांकेतिक मौन उपवास पर बैठूंगा।