इस कारण 9 को विधानसभा के बाहर धरना देंगे हरदा

Garhwalkavikas.com, देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत आगामी 9 दिसंबर को विधानसभा के बाहर धरना देंगे। इस बात की जान कारी श्री रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी।

उन्होंने कहा कि 9 दिसंबर को विधानसभा देहरादून में बैठ रही है। इस सरकार ने सत्र के चयन में गैरसैंण, गैरसैंणियत और उत्तराखंडियत का अपमान किया है। दूसरी तरफ उत्तराखंड को खोद-खोद करके नोचा जा रहा है। खनन, लोगों को अरबपति बनाने की मशीन बन गई है और इस राज्य के हित में खनन नहीं बल्कि जेब भरने के लिये खनन करवाया जा रहा है। इस समय मेरा मन, इन दो बातों से बहुत व्यतीत है। मेरा उदेश्य कोई सरकारी कार्य में व्यवधान डालना नहीं है, इसलिये मैं 9 दिसंबर को प्रातः 10 बजे विधानसभा के बाहरी गेट पर एकांगी/अकेले 15 मिनट धरना दूंगा और काली पट्टी अपनी बाहों पर बांधूंगा। मेरा यह धरना, अंधाधुंध खनन के खिलाफ और गैरसैंण, गैरसैंणियत और उत्तराखंडियत का जो अपमान किया है उसके विरोध में मेरा प्रतीकात्मक रोष प्रकटीकरण और मेरा आत्म शुद्धिकरण भी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *