ऋषिकेश, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। कोरोना के मामलों के बीच अब ब्लैक फंगस भी लगातार जानलेवा साबित हो रहा है। एम्स ऋषिकेश में शुक्रवार को ब्लैक फंगस से दो मरीजों की मौत हो गई। ब्लैक फंगस से मरने वाला पहला मरीज मेरठ के रहने वाला है, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। वहीं, दूसरी मौत देहरादून के रहने वाले एक 65 वर्षीय मरीज की हुई।
शुक्रवार शाम 6 बजे तक एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस के कुल 61 मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से तीन लोगों की मौत पहले ही हो चुकी है। इसके अलावा एक मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। शुक्रवार को ऋषिकेश एम्स में ब्लैक फंगस के 10 नए मरीजे मिले है, जिनकी उपचार किया जा रहा है। अभी एम्स में ब्लैक फंगस के 56 रोगी भर्ती हैं।