28 फरवरी, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम, देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार में दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा आयोजित एकवर्षीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण के समापन कार्यक्रम में शामिल होकर सन्त जनों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने भगवान शिव का पंचोपचार पूजन करते हुए समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं आरोग्यता की कामना की।