गढ़वाल का विकास न्यूज, देहरादून। एक तो अब तक पक्की सड़क न होने के कारण हो रही परेशानी, ऊपर से बारिश के कारण बनने वाले तालाब ने आम जन मानस की दिक्कतों को और बढ़ा दिया है। मामला प्रेमनगर जरनल विंग, शिवपुरी का है, जहां के निवासियों को इन परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। ऐसा नहीं है कि जन प्रतिनिधियों के साथ ही जिम्मेदार अधिकारी यहां रहने वाले लोगों की परेशानियों से वाकिफ न हो, लेकिन इस दिशा में उनके द्वारा कोई ठोस कदम न उठाये जाने के कारण उनके जनता के हितैषी होने के दावों पर सवाल खड़े करता है। आम जनता का कहना था कि कच्चा रास्ता होने के पहले ही उनको तमाम तरह की दिक्कतें पेश आती है, ऊपर से बारिश के बाद तालाब बन जाने से परेशानियां और बढ़ जाती हैं। रविवार को बारिश के बाद की ये फोटो इस विंग में रहने वालों की परेशानियों को खुद बयां कर रही है।