देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक(DGP) की चेतावनी के बाद तबलीगी जमात से जुड़े 180 लोग जहां अब तक सामने आए है, वहीं सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 44 अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारी की गयी है।
यह जानकारी देते हुए DG (ला एंड आर्डर) अशोक कुमार ने कहा है कि तबलीगी जमात प्रकरण में उत्तराखंड पुलिस गंभीर है। तबलीगी जमात में शामिल व्यक्तियों से 06 अप्रैल तक प्रशासन और पुलिस के सामने प्रस्तुत होने के अनुपालन में 180 लोग सामने आए हैं। सामने न आने पर हरिद्वार में 02 लोगों पर हत्या के प्रयास के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर प्रदेश भर में 44 अभियोग पंजीकृत कर अफवाह फैलाने वालों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालों पर भी कार्यवाही की गयी है।