देश की जनता को भाजपा पर भरोसा: बंशीधर भगत

कोटद्वार पहुंचे भाजपा अध्यक्ष का भव्य स्वागत

कोटद्वार/देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)।  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष श्री वंशीधर भगत का प्रदेश की 70 विधानसभाओं के 120 दिवसीय दौरे के तहत आज कोटद्वार विधानसभा आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा अभूतपूर्व स्वागत किया गया ।

स्वागत का अंदाज भी कुछ अलग ही रहा। अल्पसंख्यक मोर्चे से जुड़ी मुस्लिम समाज की महिलाओं ने पारंपरिक वेश भूषा में तीन तलाक कानून को समाप्त किए जाने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत व आभार व्यक्त किया गया। किसान मोर्चा के द्वारा केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों के लिए भाजपा अध्यक्ष का स्वागत किया गया।

स्वागत के क्रम में 11 बजे कौड़िया चेक पोस्ट पर पहुंच कर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। वहां से खुली गाड़ी में बैठाकर पूरे नगर क्षेत्र में ऐतिहासिक रैली निकाली गई।

भाजपा के अनुसूचित मोर्चा, ओबीसी मोर्चा आदि के कार्यकर्ताओं द्वारा भी अपने-अपने स्तर से स्वागत कार्यक्रम रखे गए थे। इसके साथ ही भाजपा नगर मण्डल, भाबर मण्डल व कालागढ़ मंडल के कार्यकर्ताओं व महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने भी अपने पारम्परिक वेश भूषा में स्वागत किया ।

सैनिक प्रकोष्ठ से जुड़े पूर्व सैनिकों ने झंडाचौक में गढ़वाल की पारंपरिक बाध्य यंत्रों के साथ स्वागत किया गया।

कोटद्वार आगमन पर भाजपा अध्यक्ष श्री बंशीधर ने कहा कि उत्तराखंड राज्य का निर्माण पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा किया गया और राज्य को संवारने का काम यशस्वी नेता श्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आलवेदर रोड व भारत माला सड़क निर्माण योजना से उत्तराखंड को बहुत लाभ मिलने वाला है। डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल मे पूरे प्रदेश में सड़को का जाल बिछा है। 2022 तक कोई भी गांव सड़क मार्ग से अछूता नही रहेगा। पहाड़ में रेलवे लाइन का सपना देखने वालो के सपने को भी श्री नरेन्द्र मोदी ने साकार किया है।

श्री भगत ने कहा कि कांग्रेस का काम केवल देश की जनता को बरगलाने का काम रह गया है कांग्रेस नेतृत्व व मुदा विहीन को गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी किसान , गरीब व महिलाओं की चिंता नही की है नही उनके लिए कोई कार्य किया है।

उन्होंने कहा किआज सरकार ने प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से बड़ी संख्या में प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिला है । अटल आयुष्मान योजना से प्रदेश का आम आदमी लाभ उठा रहा है ।

श्री भगत ने कहा कि उत्तराखंड सैनिक प्रदेश के रूप में भी देश मे पहचाना जाता है सैनिकों के कल्याण के लिए केंद्र व प्रदेश की सरकार ने कई महत्वपूर्ण योजनाओं का सृजन किया जिसका लाभ पूरे प्रदेश के पूर्व सेनिक व सैनकों के परिवार ले रहे है।

भाजपा अध्यक्ष श्री भगत ने कहा कि प्रदेश व देश की जनता को भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व पर भरोसा है, जिस कारण आज देश के अधिकांश राज्यो में भाजपा विजय पताका फहरा रही है

बैठक की दूसरे सत्र में प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत ने सभी कार्यकर्ताओं से अलग अलग मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनकर सभी से मिशन 2022 में जुटने के लिए आह्वान किया।

इस मौके पर प्रदेश महामंन्त्री राजेन्द्र भंडारी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा का काम पूरे देश मे भारत माता की जय जयकार करना है उसके कार्यकर्ताओं का काम भारत माता की सेवा करना है इस अवसर पर प्रदेश सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत का गर्मजोशी से स्वागत किया । इस मौके प्रदेश महामंन्त्री श्री कुलदीप कुमार, जिलाध्यक्ष श्री संपत रावत प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला श्री वीरेंद्र बिष्ट, श्री राजेन्द्र अंथवाल आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *