Garhwalkavikas.com, देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेशभर में चलाये जा रहे कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत अभी तक 25 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न किये जा चुके हैं परन्तु दिनांक 11 एवं 12 नवम्बर को होने वाले प्रशिक्षण शिविर अन्य कार्यक्रमों के चलते स्थगित कर दिये गये थे। बची हुई विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर अब 17 नवम्बर से आयोजित किये जायेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मागदर्शन में प्रदेशभर में कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। परन्तु दिनांक 11 एवं 12 नवम्बर को 45 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले प्रशिक्षण शिविर अन्य कार्यक्रमों के चलते स्थगित कर दिये गये थे। उन्होंने कहा कि अब इन बची हुई विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवम्बर से कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है तथा सभी 45 विधानसभा क्षेत्रों में प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न किये जायेंगे। प्रशिक्षण शिविरों में पार्टी के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रशिक्षु कार्यकर्ताओं को चुनाव से सम्बन्धित सभी प्रकार का प्रशिण देंगे।