देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से फोन पर बात की। इस दोरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वर्तमान स्थिति के बारे में अवगत कराया। साथ ही प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री का हृदय से आभार जताया।