देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को धर्मपुर चौक स्थित सिद्धपीठ प्राचीन शिव मन्दिर के हाॅल का लोकार्पण व विवाह मण्डप का उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मन्दिर के साथ हाॅल व विवाह मण्डप होने से धार्मिक आयोजन कराने में लोगों को सुविधा होगी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन एवं स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक उमेश शर्मा काऊ, भाजपा के महानगर अध्यक्ष विनय गोयल, युवा कल्याण के उपाध्यक्ष जितेन्द्र रावत ‘मोनी’, मन्दिर समिति से देवेन्द्र अग्रवाल, चतर दास हुरला एवं श्री आत्मा राम शर्मा आदि उपस्थित थे।
प्रभावितों को अनुमन्य आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध करवाने के निर्देश
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तरकाशी के जिलाधिकारी को पुरोला ब्लाॅक में आकाशीय बिजली गिरने से हुई पशुधन हानि के लिए संबंधित प्रभावितों को अनुमन्य आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।